सोशल मीडिया पर डीजी सूचना के खिलाफ चल रही भ्रामक खबरें और अनर्गल प्रचार को लेकर अपनाया सख्त रुख,
एसएसपी देहरादून को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई डीजी सूचना ने,
डीजी सूचना ने कहा कुछ लोग सुनियोजित तरीके से उनकी छवि को धूमिल करने का कर रहे प्रयास,
शिकायत में उन्होंने इस साजिश के पुख्ता डिजिटल सबूत भी पुलिस को सौंपे है,
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि भ्रामक खबरों से उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रही हैं,
भ्रामक खबरों से विभाग की छवि को भी प्रभावित किय जा रहा है,
डीजी सूचना ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि यह पूरी मुहिम एक “गैंग” या लॉबी सिस्टम के तहत संचालित की जा रही है, जो राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों को निशाना बनाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है।
सूचना महानिदेशक ने कहा कि, “मेरे खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है, वह किसी असंतुष्ट समूह की साजिश है।
सोशल मीडिया पर बिना किसी प्रमाण के आरोप लगाना और अफवाहें फैलाना मेरे सम्मान और मानसिक शांति दोनों के खिलाफ है।”
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह का व्यवहार न केवल आईटी एक्ट और मानहानि कानूनों का उल्लंघन है,
यह सरकारी सेवा में अनुशासन और पारदर्शिता को कमजोर करने की भी कोशिश है,
उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि इन सोशल मीडिया खातों और उनके संचालकों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार के कृत्यों पर रोक लग सके।