चमोली : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 31 दिसंबर को स्नातक स्तरीय विभिन्न पदों के लिए परीक्षा होगी। चमोली में स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए सात परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इन परीक्षा केन्द्रों पर 1688 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होगें। परीक्षा प्रातः 11 से 1:00 बजे तक आयोजित होगी। एग्जाम के दौरान परीक्षा कक्ष एवं कैम्पस में मोबाइल का इस्तेमाल न हो सके इसके लिए सभी कक्षों में जैमर लगाए जाएंगे।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने शुक्रवार को सभी नोडल अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाए। सभी केंद्रों पर परीक्षा से एक दिन पूर्व ब्रीफिंग की जाए और अभ्यर्थियों के बैठने के लिए सीटिंग प्लान तैयार किया जाए। परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। पुलिस को परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा टीमों को अलर्ट रखने के निर्देश दिए गए है। अपर जिलाधिकारी ने नियुक्त सभी अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का पूरी तरह से निर्वहन करते हुए आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप परीक्षा को संपन्न कराने के निर्देश दिए।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के प्रतिनिधि प्रवीन राणा ने बताया कि 31 दिसंबर को सहायक समाज कल्याण अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी सहित स्नातक स्तरीय विभिन्न पदों की परीक्षा के लिए जनपद चमोली में सात परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिसमें कुल 1688 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस दौरान उन्होंने आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बारे पूरी जानकारी दी। बैठक में मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहां, एसडीएम आरके पांडेय, सीओ पुलिस प्रमोद कुमार शाह सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .