खबर टिहरी से है जहां कौड़ियाला के पास सड़क हादसा हो गया है। श्रद्धालुओं से भरी बस पटल गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। बस में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं। वहीं बताया जा रहा है कि बद्रीनाथ से वापस लौटते समय कौड़ियाला के पास ब्रेक फैल होने से बस रोड पर ही पलट गयी थी। बस में तेलंगाना के 28 लोग सवार थे। फिल्हाल प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोगों को ऋषिकेश भिजवाया गया है।