प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के साथ ही समूचा उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को एक बार फिर उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास मुखवा पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां का जायजा लेने हर्षिल-मुखवा पहुंचे।

यह उन्होंने अधिकारियों को सभी तैयारी भक्तों पूरा करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर किसी भी तरह की तैयारी में चूक नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री धामी ने गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा गांव जाकर भी तैयारियों को परखा।
मुख्यमंत्री ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर हर्षिल से मुखवा तक की गई तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए। हर्षिल में प्रस्तावित जनसभा के लिए बनाए जा रहे पंडाल,मंच और प्रदर्शनी स्थल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान स्थानीय संस्कृति और पारंपरिक धरोहर को प्रदर्शित करने के विशेष प्रबंध किए जाय।