गुरु कृपा और गुरु भक्ति से धन्य हुआ देहरादून का पावन श्री दरबार साहिब
देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने समाधि स्थल पर किया गुरु चरणों का वंदन
श्री गुरु राम राय महाराज का 339वां महानिर्वाण पर्व रविवार को पूरी श्रद्धा, भक्तिभाव और परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर दरबार श्री गुरु राम राय महाराज के सज्जादानशीन महंत देवेन्द्र दास महाराज ने विशेष पूजा-अर्चना कर गुरु महिमा और गुरु कृपा का महत्व संगतों के समक्ष प्रकट किया। महंत देवेन्द्र दास महाराज ने कहा कि “गुरु ही साक्षात परब्रह्म हैं, गुरु के ज्ञान और मार्गदर्शन से ही हम ईश्वर की प्राप्ति कर सकते हैं। गुरु के बिना अध्यात्म का मार्ग अधूरा है। गुरु कृपा से ही शिष्य का जीवन सार्थक होता हैl
रविवार को महानिर्वाण पर्व पर श्री झण्डे जी परिसर स्थित पवित्र सरोवर (तालाब) के किनारे गुरु महाराज को तर्पण अर्पित किया गया।
इसके पश्चात 17 पुरोहितों द्वारा चावल, दूध, शहद, गंगाजल, घी एवं शक्कर से पूजन कर गुरु महिमा का स्मरण किया गया। ूजा-अर्चना के उपरान्त संगतों को फलों का प्रसाद वितरित किया गया और विशेष लंगर का आयोजन किया गया।
देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज की समाधि स्थल पर माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया।
सायं काल में श्रद्धालुओं को हलवा-पूरी और चूरमा का प्रसाद वितरित किया गया। महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने संगतों की सेवा हेतु स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराईं।
गौरतलब है कि गुरु राम राय महाराज का जन्म 1646 ई. में चैत्र मास की पंचमी को हुआ था और 1676 ई. में वे देहरादून आए।
देहरादून को गुरु महाराज ने अपनी कर्मस्थली बनाकर पावन किया। उनके डेरे से ही इस नगर का नाम देहरादून पड़ा।
भाद्रसुदी 8 संवत 1744 (4 सितम्बर 1687) को परमात्मा का ध्यान करते हुए वे परमात्मा में लीन हो गए।
गुरु महाराज की आत्मा को अमर मानते हुए संगतंे समाधि की सेवा करती हैं तभी से संगतें उनकी समाधि की सेवा करती आ रही हैं और हर वर्ष इस दिन को महानिर्वाण पर्व के रूप में श्रद्धाभाव से मनाती हैं।
इस अवसर पर महंत देवेन्द्र दास महाराज ने देशवासियों की सुख-समृद्धि, शांति और गुरु कृपा की छाया बने रहने की प्रार्थना की।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 105 यूनिट रक्तदान
श्री गुरु राम राय महाराज को समर्पित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में संगत ने 105 यूनिट रक्तदान किया।
श्री गुरु राम राय महाराज के महानिर्वाण पर्व पर महाकाल सेवा समिति द्वारा श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में परम पूज्य महंत देवेन्द्र दास महाराज ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
महाराज ने रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और सभी को आर्शीवाद दिया। उन्होंने महाकाल सेवा समिति द्वारा किये जा रहे रचनात्मक और सामाजिक कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। शिविर में पुरूषों एवं महिलाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ब्लड बैंक टीम का प्रतिनिधित्व अमित चन्द्रा व डॉं0 सुप्रीत कौर ने किया।