देहरादून के पहले मॉडर्न मदरसे में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया हरेला पर्व के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने पौधारोपण किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद नरेश बंसल राज्य मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला कैलाश पंत देवेंद्र भसीन समेत कई नेता मौजूद है।
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स की अगुवाई में यह पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों को लगाना बहुत ही जरूरी है और आप प्रदेश के मद्रास में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं ताकि लोगों में पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता फैले।
वहीं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि हरेला पर्व के मौके पर प्रदेश भर में बड़े स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है इससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश बड़ों और बच्चों में जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी जल संवर्धन और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सचेत हो सके।