उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत आज से हो रही है। सत्र को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने गैरसैंण में पहुंचकर सत्र की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सभी विधायक और सरकार के मंत्री भी गैरसैंण पहुंच चुके हैं। उन्होंने सभी दलों से विधानसभा सत्र की कार्रवाई शांतिपूर्वक चलाने की अपील की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मंगलवार शाम गैरसैण पहुंच केदारनाथ की विधायक स्वर्गीय शैला रानी रावत और चंपावत के पूर्व विधायक स्वर्गीय कैलाश चंद्र गहतोड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में कहा कि स्व. शैलारानी रावत केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बीच में हमेशा उनके संघर्षों के साथ खड़ी रही। उनका चला जाना एक खालीपन दे गया है। उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. शैलारानी रावत एक प्रखर नेत्री थी जो हर किसी से बेहद आत्मीयता से मिलती थी। वे राज्य एवं क्षेत्र के मुद्दों को प्रभावशाली रूप में उठाती रही। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व.शैलारानी रावत ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा और जनकल्याण के लिए समर्पित किया और वे हमेशा अपने क्षेत्र के लोगों के लिए तत्पर रहती थी।