पूरे देश को हंसाने वाले उत्तराखंड के हास्य कलाकार घाना भाई आज खुद खामोश होकर इस दुनिया से रुखसत हो गए हैं ऐसा कोई मंच नहीं जिस पर घन्ना भाई अपने अलग अंदाज में लोगों को हंसाते गुदगुदाते नजर नहीं आते थे कई क्षेत्रीय फिल्मों में भी उनका जोरदार अभिनय कभी भुलाए नहीं भूला जा सकता प्रसिद्ध हास्य कलाकार के साथ-साथ घनानंद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी थे और 2012 में पौड़ी विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़े थे।
हालांकि राजनीतिक लड़ाई तो वह नहीं जीत पाए लेकिन लोगों को हंसी खुशी और सुकून देने में वह हमेशा सबसे आगे रहे आज प्रदेश भर में उनके निधन की सूचना से शोक की लहर है भाजपा के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है भले ही अब घन्ना भाई लोगों के बीच नहीं रहेंगे लेकिन उनकी यादें ता उम्र लोगों के जहन में जिंदा रहेगी ,
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .