सुबह मार्निग वाक पर निकले सीएम साबरमती रिवर फ्रंट का किया दीदार
November 1, 2023
सीएम धामी का मुंबई दौरा
November 6, 2023
Name-Minakshi
Mail-gangakhabaruk@gmail.com
Add-107 kunj vihar Near Negi shop haridwar road kargi chock Dehradun
Mob-8958506929,8273172225
Name-Minakshi
Mail-gangakhabaruk@gmail.com
Add-107 kunj vihar Near Negi shop haridwar road kargi chock Dehradun
Mob-8958506929,8273172225
कोटद्वार : विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक के बडियार, बड़रगांव, सरान्सू, रिंगाडी गाँव सहित विभिन्न स्थानों में अधिक से अधिक जन-सहभागिता सुनिश्चित करने एवं सरकार की योजनाओं को अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कैम्पों का आयोजन किया गया तथा आमजन को सरकार की योजनाओं की उत्तराखंड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. पंडित राजेन्द्र अंथवाल ने विस्तृत जानकारी दी। इन अवसरों पर जन-प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची। जहाँ पर उत्तराखंड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. पंडित राजेन्द्र अंथवाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर रहे विभिन्न विभाग उपस्थित रहे। इन विभागों द्वारा कार्यक्रम में लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। संकल्प यात्रा के दौरान लोगों ने विकसित भारत बनाने की शपथ भी ली। इस दौरान मौजूद लोगों को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत को लेकर संबोधन सुनाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में योजनाओं से वंचित कई लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया।
उत्तराखंड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. पंडित राजेन्द्र अंथवाल ने लोगों को भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने आम आदमी को योजनाओं के माध्यम से हर संभव लाभ पहुँचाया है। उत्तराखंड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. पंडित राजेन्द्र अंथवाल ने कहा कि संकल्प यात्रा में भाग ले कर वंचित लोग सरकार की योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना , जनधन योजना, आयुष्मान योजना आदि का लाभ उठा सकते है और आसपड़ोस के लोगों को भी इस बावत जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा का मतलब है कि सरकार जनता के द्वार आई है ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके और वंचितों को उससे जोड़ा जा सके ।
उत्तराखंड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. पंडित राजेन्द्र अंथवाल ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा की भारत सहित संपूर्ण उत्तराखंड के कोने- कोने में पूरे जोश व उत्साह से स्वागत हो रहा है l उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि उनके संकल्प के तहत अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुँच रहा है l उत्तराखंड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. पंडित राजेन्द्र अंथवाल ने कार्यक्रम में सरकार की प्रमुख जन-लाभार्थी योजनाओं-पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रालोन, स्टार्टअप इंडिया, स्टैण्ड अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना-शहरी, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजी पेमेन्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, आरसीएस उड़ान, वन्दे भारत ट्रेन एवं अमृत भारत स्टेशन स्कीम पर विस्तार से जानकारी देने के अलावा ग्रामीण योजनायें-आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, डे-एनआरएलएम, पीएम आवास योजना-ग्रामीण, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जे. जे. एम, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टीलाईजर आदि के सम्बन्ध में विस्तार से प्रकाश डाला तथा उपस्थित जन-समूह का आह्वान किया वे सरकार की इन योजनाओं से अधिक से अधिक लाभ उठायें ।
Name-Minakshi
Mail-gangakhabaruk@gmail.com
Add-107 kunj vihar Near Negi shop haridwar road kargi chock Dehradun
Mob-8958506929,8273172225