केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। देशभर में सात चरणों में चुनाव होंगे। उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए तैयारी पूरी कर ली है।देश भर में आचार संहिता भी लागू हो गई है। ऐसे में अब राजनीतिक पार्टियों जोर-शोर से चुनावी प्रचार प्रसार में जुट गए हैं, बात अगर उत्तराखंड की की जाए तो यहां लोकसभा की कुल पांच सीट हैं। हर लोकसभा सीट के अंतर्गत 14 विधानसभा क्षेत्र आते हैं,
प्रदेश भर में कुल 11729 मतदेय स्थल है। इसके लिए 25000 ईवीएम ओर 20000 वीवीपैट लगाई गई है।
2024 में कुल मतदाता 82,43423
पुरुष मतदाता 42,70597
महिला मतदाता 39,72540
जेंडर मतदाता 286
ये है कार्यक्रम
देश भर में 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव।।
उत्तराखंड में पहले चरण में होगा चुनाव 19 अप्रैल को होगा मतदान।।
20 मार्च को गजट नोटिफिकेशन होगा जारी,27 मार्च को नामांकन की अंतिम तिथि है।।
28 मार्च को होगी नामांकन पत्र की स्कूटनी।।
30 मार्च को नामंकन वापसी की अंतिम तिथि।।
19 अप्रैल को प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट पर होगा मतदान।।
4 जून को देश भर में होगी मत गणना।।
मुख्य चुनाव कमिश्नर राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।।
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .