देर रात बारिश का कहर।
तहसील बडकोट के गंगनानी में रात को हुई बारिश का कहर।
दो कारे और दो मोटर बाइक मलवे में दबे।
रातभर गंगनानी में रहा अफरा तफरी का माहौल।
तेज बारिश से गंगनानी खड्ड में बढ़ा बरसाती पानी, nh में टूटे पेड़ और भारी भरकम मलवा हुआ इकट्ठा।
कस्तूरबा गांधी आवासीय भवन और विद्यालय में भी घुसा बरसाती पानी।
Sdrf और फायर सर्विस के जवानों ने विद्यालय के बच्चो को सुरक्षित स्थानों में किया सिफ्ट।
कई टेंट, होटल और भवनों में भी घुसा बरसाती पानी और मलवा।