देहरादून
राज्य में दिसंबर महीने में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी चल रही है.मुख्यमंत्री धामी 25 सितंबर को ब्रिटेन दौरे पर गए थे. इस दौरे के दौरान सीएम धामी ब्रिटेन के निवेशकों से मुलाकात की उत्तराखंड में निवेश के लिए करीब 12 हजार 500 सौ करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर सहमति बनी आज इन्वेस्टर सम्मिट का रोड शो दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है. इस रोड शो के जरिए सीएम धामी निवेशकों को उत्तराखंड निवेश के लिए आकर्षित करेंगे.दिल्ली में आज होने जा रहे रोड शो के लिए सीएम धामी मंगलवार की शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. इसके साथ ही उत्तराखंड सदन में रात्रि विश्राम किया था. इस रोड शो के दौरान हजारों करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर करार होने की संभावना है. सीएम ने कहा कि साल 2018 में जिन निवेशकों से करार हुआ था, किन्हीं कारणों से निवेशक निवेश नहीं कर पाए, ऐसे में सरकार उनसे भी संपर्क करेगी.
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .