परखच्चे उड़ी गाड़ियों के शॉट्स,खबर से संबंधित अन्य जरूरी विजुअल्स,वेब के लिए चकनाचूर हुई गाड़ी की फोटो
एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां धूलकोट के जंगलों में तीन गाड़ियों की जबरदस्त भिड़ंत हुई हादसा इतना भयावह था कि वाहन चकनाचूर हो गई उधर घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची
गुरुवार सुबह प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धूलकोट के जंगलों में तीन गाड़ियों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं।
हादसे की भयावह तस्वीरें
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची … गाड़ियों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
वीडियो बना रहे लोग, मौके पर जुटी भीड़
हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। कई लोगों ने क्षतिग्रस्त वाहनों की तस्वीरें और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया। यह वीडियो अब वायरल हो रहे हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
प्रेमनगर थाना इंचार्ज ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।हादसे की जांच जारी है