अवैध शराब/मादक पदार्थ के साथ अलग अलग स्थानों से 03 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्तो के कब्जे से 06.59 ग्राम अवैध स्मैक तथा 78 लीटर अवैध कच्ची शराब हुई बरामद
तस्करी में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिलों को पुलिस ने किया सीज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों/शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।उक्त निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
कोतवाली रायवाला
78 लीटर कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायवाला पुलिस द्वारा खाण्डगांव पैट्रोल पम्प के पास गश्त/चैकिंग के दौरान तथा 02 अभियुक्तों 01: कुलवंत सिंह को 42 लीटर तथा 02: जसविन्दर सिंह को 36 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों द्वारा तस्करी में प्रयुक्त की जा रही मोटर साइकिलों को पुलिस द्वारा सीज किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्तः
1- कुलवंत पुत्र दलीप निवासी मनदपुरी थाना बडापुर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र – 40 वर्ष
2- जसविन्द्र सिंह पुत्र कश्मीर सिंह नि0 मनदपुरी थाना बडापुर, जिला बिजनौर, उ0प्र0 उम्र – 24 वर्ष
बरामदगी:-
अभियुक्त कुलवंत सिंह से
1- अवैध कच्ची शराब – 42 लीटर
2- तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल डिस्कवर संख्या – यू0पी0-20- एई-5643
अभियुक्त जसविन्द्र सिंह से
1- अवैध कच्ची शराब – 36 लीटर
2- घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पैशन प्रो संख्या: यू0के0-18- 3011
2- कोतवाली ऋषिकेश
02 लाख रू0 मूल्य की 06.59 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 नशा तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
चैकिंग के दौरान ऋषिकेश पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पोस्ट आफिस पार्किंग आईडीपीएल, ऋषिकेश के पास से 01 अभियुक्ता को लगभग 02 लाख रू0 मूल्य की 06.59 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
रीति उर्फ आरोही पत्नी जोन सिह नाथ निवासी – गली न0- 17 काले की ढाल, ऋषिकेश, उम्र- 25 वर्ष
बरामदगी
06.59 ग्राम अवैध स्मैक