पीएम के नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर अल्मोड़ा के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में तैयारी जोरों पर है। पीएम दौरे को लेकर जागेश्वर धाम में एसपीजी, प्रशासन, पुलिस सहित पीएम सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने बैठक की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले जागेश्वर धाम में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। मंदिर को साफ करने के लिये खास कैमिकल और पानी से धोकर साफ किया जा रहा है। मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी जागेश्वर धाम में करीब आधा घंटा रहेंगे।