मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पचायती राज मंत्री गिरीराज सिंह से की मुलाकात।।उत्तराखण्ड में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से सम्बन्धित मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पचायती राज मंत्री गिरीराज सिंह से कर कई मुद्दों पर चर्चा की। खासकर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कामों की अवधि बढ़ाए जाने पर केंद्र सरकार का आभार वक्त किया।बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-1 व 2 के कार्यो को पूर्ण करने की अवधि बढ़ाये जाने के लिये 03 अप्रैल, 2023 को अनुरोध किया गया था, जिसके क्रम में भारत सरकार द्वारा 31 मार्च, 2024 तक समय-सीमा बढ़ा दी गई है ,इसके लिए मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास मंत्री का आभार व्यक्त किया।
बैठक में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-3 के अन्तर्गत प्रेषित प्रस्तावों को जल्द से जल्द स्वीकृति करने का आश्वासन दिया गया। मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 150 से 249 जनसंख्या वाले बसावटो को भी इस योजना के अन्तर्गत स्वीकृति हेतु पुनः अनुरोध किया गया जोकि उत्तराखण्ड जैसे भौगोलिक राज्य के लिये नितान्त आवश्यक है। केन्द्रीय मंत्री ने इसका परीक्षण कराने का आश्वासन दिया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास के अवशेष लक्ष्य के विषय में आश्वासन दिया कि उत्तराखण्ड सरकार की वर्तमान स्थिति को देखते हुये अतिरिक्त आंवटन के लिए प्रयास किया जायेगा।
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .