सुबह मार्निग वाक पर निकले सीएम साबरमती रिवर फ्रंट का किया दीदार
November 1, 2023
सीएम धामी का मुंबई दौरा
November 6, 2023
Name-Minakshi
Mail-gangakhabaruk@gmail.com
Add-107 kunj vihar Near Negi shop haridwar road kargi chock Dehradun
Mob-8958506929,8273172225
Name-Minakshi
Mail-gangakhabaruk@gmail.com
Add-107 kunj vihar Near Negi shop haridwar road kargi chock Dehradun
Mob-8958506929,8273172225
महंत इन्दिरेश अस्पताल ने मरीज़ों को बांटी मुफ्त दवाईयां
ईसीजी जाॅच, ब्लड शुगर एवम् ब्लड प्रेशर की जाॅचें भी निःशुल्क की गईं
महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से इकबालपुर निकट अमरपुर मोड़, पुहाना रोड पर एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 852 मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया।
महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से मरीजों को निःशुल्क दवाईयां बांटी गई। महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर ईसीजी जाॅच, ब्लड शुगर एवम् ब्लड प्रेशर की जाॅचें भी निःशुल्क की गईं। ग्रामीणों ने अस्पताल की इस पहल पर अस्पताल के चेयरमैन महंत देवेंद्र दास महाराज के प्रति आभार व्यक्त किया।
शिविर का शुभारंभ समाजसेवी आदिल फरीदी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल सिर्फ एक स्वास्थ्य संस्थान नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का एक उज्ज्वल उदाहरण है।
अस्पताल के चेयरमैन महंत देवेन्द्र दास महाराज का जीवन दर्शन ‘सेवा ही धर्म है’ पर आधारित है। उन्हीं की प्रेरणा से आज यहाँ ग्रामीण अंचल के सैकड़ों लोग निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ ले पा रहे हैं। जिस भाव से अस्पताल समाज के वंचित और जरूरतमंद लोगों तक चिकित्सा सेवाएँ पहुँचा रहा है, वह सचमुच सराहनीय और अनुकरणीय है। यह शिविर केवल इलाज का माध्यम नहीं, बल्कि समाज में विश्वास और आशा की नई किरण जगाने वाला अभियान है।”
इस अवसर पर सभी मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई और दवाइयाँ वितरित की गईं। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के उप वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी सुहेब खान ने बताया कि अस्पताल आमजन की सेवा के मानवीय लक्ष्य के प्रति संकल्पबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे निःशुल्क शिविर आयोजित करता रहेगा। शिविर को सफल बनाने में समाजसेवी आदिल फरीदी व अस्पताल के एम्बेसडर सुमित प्रजापति का विशेष योगदान रहा।
Name-Minakshi
Mail-gangakhabaruk@gmail.com
Add-107 kunj vihar Near Negi shop haridwar road kargi chock Dehradun
Mob-8958506929,8273172225