प्रेमनगर क्षेत्र में युवक पर हुई फायरिंग की घटना में 04 और अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 देशी तमंचे हुए बरामद
पूर्व में घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को 24 घंटे के भीतर दून पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा था सलाखों के पीछे
अभियुक्तों द्वारा पूर्व में हुए विवाद के चलते अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया था घटना को अजांम
घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये सम्भावित स्थानों पर पुलिस टीमों द्वारा दी जा रही दबिशें
नाम पता अभियुक्तगण :-
1- हर्ष त्यागी उर्फ गोलू पुत्र दीपक त्यागी, निवासी ग्राम बडेली, थाना रुहाना मुजफ्फरनगर, हाल निवासी मकान नंबर 366 नॉर्थ सिविल लाइन, साकेत कॉलोनी, थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, उम्र 19 वर्ष।
2- हर्ष त्यागी पुत्र मनोज त्यागी, निवासी कांन्दकी बरसा मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, उम्र 20 वर्ष।
3- उज्जवल शर्मा पुत्र विशाल कुमार शर्मा, निवासी मकान नंबर 125 नियर अलका त्यागी हॉस्पिटल जसवंतपुरी कच्ची सड़क, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, उम्र 21 वर्ष।
4- आशीष शर्मा उर्फ ब्राह्मण पुत्र श्री लालचंद शर्मा, निवासी निकट टपरी रेलवे स्टेशन सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 21 वर्ष, छात्र UPES कॉलेज देहरादून (बी०कॉम० तृतीय वर्ष)
Post Views: 25