उत्तराखंड के हास्य कलाकार घनानंद का निधन
February 11, 2025
राष्ट्रीय खेल में पहली बार शामिल हुआ बीच कबड्डी, खिलाड़ियों में खुशी
February 10, 2025
भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा देश भर में 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आज 24 सितम्बर को विश्व नदी दिवस के अवसर पर उत्तरखंड की शहरी निकायों में स्वच्छता अभियान और जागरूकता अभियान चलाया गया इसके अलावा कई निकायों में अभियान चलाया जायेगा। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
जिन नदियों में स्वच्छता अभियान चलाया गया उनमें स्थानीय और राष्ट्रीय महत्व की 22 नदियां शामिल है इसके अलावा बरसाती नदियां में स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं और नागरिकों को नदियों के महत्व के बारे में जागरूक करना, नदियों को कचरा मुक्त करना तथा नदियों को स्वच्छ कर इनकी धारा को अविरल बनाये रखना है। ताकि आने वाला कल इन स्वच्छ नदियों/जल स्रोतों से नई पीढ़ी को बेहतर अवसर प्रदान कर सके। इस अवसर पर देहरादून और बागेश्वर द्वारा साईकिल रैली भी निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं व अन्य नागरिकों द्वारा भाग लिया गया।
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .