शेल्टर फण्ड से गरीबों के लिए आशियाने बनाएगा प्राधिकरण
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण MDDA की 109 वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने की। इस अवसर पर बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी समेत प्राधिकरण के कई अधिकारी मौजूद रहे। बोर्ड पैटर्न में बड़ा फैसला देहरादून के आदत बाजार की शिफ्टिंग के लिए 126 करोड रुपए की मंजूरी का हुआ इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण फैसलों पर भी बोर्ड बैठक ने अपनी मुहर लगाई।
बोर्ड ने देहरादून तहसील परिसर एवं ऋषिकेश में पार्किंग निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है। इनके निर्माण से दोनों स्थानों पर पार्किंग की समस्या काफी हद तक दूर हो सकेगी। इसके अतिरिक्त बोर्ड बैठक में आमवाला तरला में निर्माणाधीन आवासीय परियोजना के संशोधित बजट प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि दून विश्वविद्यालय में एमएससी अर्बन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट का कोर्स संचालित किया जायेगा, जिसके आधारभूत सुविधाओं को विकसित करने के लिए प्राधिकरण दो करोड़ रुपये दून यूनिवर्सिटी को प्रदान करेगा। अभी तक सेप्ट(cept) नाम का कोर्स छात्र अहमदाबाद से करते थे, जो कि अब देहरादून से भी हो सकेगा।