उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा के लिए उप चुनावों की तारीख का ऐलान कर हो गया है, 5 सितंबर को बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान किया जाएगा, उपचुनाव के लिए 17 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी, और 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी 21 अगस्त को नाम वापसी का दिन रखा गया है इन प्रक्रियाओं के बाद 5 सितंबर को बागेश्वर विधानसभा के लिए चुनाव किया जाएगा और 8 अगस्त को मतगणना होगी,कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद बागेश्वर विधानसभा सीट खाली हुई थी ,26 अप्रैल को चंदन राम दास का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था, बागेश्वर विधानसभा आरक्षित सीट है, इस सीट से चंदन रामदास लगातार चार बार चुनाव जीते थे, धामी सरकार में पहली बार उन्हें परिवहन और समाज कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया था,
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .