प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ओएनजीसी ने सी०एस०आर फंड से डेंगू से निपटने के लिए देहरादून नगर निगम को तीन इलेक्ट्रॉनिक लोडर दिए।
ओ०एन०जी०सी में हुए एक कार्यक्रम में महापौर सौरभ थपलियाल, नगर आयुक्त नमामी बंसल ने शिरकत की।
इस मौके पर ओएनजीसी के अधिकारियों ने एवं शिवालिक एजुकेशन सोशल वेल्फेयर के पदाधिकारियों ने महापौर से वार्ता की।
कार्यक्रम के दौरान मेयर और नगर आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर तीन इलेक्ट्रिक वाहनों को रवाना किया।
महापौर ने मौके पर ओएनजीसी के अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि मानसून के चलते डेंगू का प्रकोप होने की आशंका रहती है। इन तीन लोडर में फागिंग की मशीन रखकर डेंगू मच्छर से निपटने के लिए काम किया जा सकेगा।
महापौर ने बताया कि नगर निगम के द्वारा शहर में फोगिंग की जा रही है, जिससे डेंगू से पूरी तरह से निपटा जा सके।