कैंसर जागरूकता एवम् स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में गैरसैंण वासियों ने बढ़चढ़कर की भागीदारी
श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, गैरसैंण में आयोजित हुआ विशाल शिविर
मुख्य अतिथि डाॅ संदीप तिवारी, जिलाधिकारी चमोली ने किया शिविर का शुभारंभ
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ अजीत तिवारी ने कैंसर जागरूकता पर दिया व्याख्यान
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून के सौजन्य से श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, गैरसैंण में शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर 3002 से अधिक मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परामर्श दिया तथा रोगियों को निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं।
अपने प्रेरक उद्बोधन में सोहन सिंह रांगण ने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून न केवल शहरों में बल्कि सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवा की अलख जगा रहा है। यह सराहनीय पहल ग्रामीण जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने में अस्पताल की यह भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से आग्रह किया कि भविष्य में भी चमोली जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाए।
मुख्य अतिथि सोहन सिंह रांगण, उप जिलाधिकारी चमोली ने एस.जी.आर.आर. एजुकेशन मिशन की भी सराहना करते हुए कहा कि यह मिशन न केवल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि उनमें संस्कार और नैतिक मूल्यों का भी संवर्धन कर रहा है।
उन्होंने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज को बधाई दी।
शिविर में कैंसर सर्जरी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. अजीत तिवारी ने कैंसर के लक्षण, रोकथाम और समय पर उपचार के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कैंसर का समय रहते पता चलना ही इसका सबसे बड़ा इलाज है और नियमित जांच से इस बीमारी को प्रारंभिक अवस्था में ही रोका जा सकता है।
गैरसैंण और आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों ने शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति नई आशा और जागरूकता का संदेश बनकर उभरी।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों की निःशुल्क ई.सी.जी. जॉच, ब्लड शुगर जॉच एवम् ब्लड प्रैशर जॉच की गई। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों को निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं।