IAS दिलीप जावलकर से सचिव ग्राम विकास ग्रामीण निर्माण विभाग हटाया गया ।।
डॉक्टर बी सी आर सी पुरुषोत्तम से निदेशक मत्स्य हटाया गया।।
चंद्रेश कुमार यादव से सचिव पंचायती राज विभाग आयुक्त खाद्य हटाया गया ।।
रणवीर सिंह चौहान को आयुक्त खाद बनाया गया महानिदेशक कृषि और उद्यान हटाया गया।।
IFS अधिकारी पराग मधुकर धकाते को विशेष सचिव पंचायती राज बनाया गया।।
श्रीमती सोनिका को उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण बनाया गया।।
ललित मोहन रॉयल नैनीताल के जिलाधिकारी बने।
IAS विजय कुमार जोगदंडे से अपर सचिव राजस्व हटाया गया ।।
वंदना जिला अधिकारी नैनीताल से हटाई गई।।
गौरव कुमार जिलाधिकारी चमोली बनाए गए।।
संदीप तिवारी को चमोली डीएम से हटकर निदेशक समाज कल्याण हल्द्वानी भेजा गया ।।
विनोद गोस्वामी पिथौरागढ़ के डीएम से हटाए गए ।।
आशीष कुमार भटगाई को जिलाधिकारी पिथौरागढ़
बनाया गया।।
अंशुल सिंह को जिलाधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया ।।