विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण द्वारा विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के वार्ड संख्या 39, पूर्वी झंडीचौड़ में श्री महंत इंद्रेश अस्पताल, पटेल नगर देहरादून के सौजन्य से एक विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
यह शिविर विशेष रूप से मानसिक रूप से अक्षम एवं विकासात्मक चुनौतियों से जूझ रहे बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण तथा उन्हें उचित परामर्श प्रदान करने हेतु आयोजित किया गया था।
विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने बताया कि गत कुछ समय से कोटद्वार क्षेत्र में मानसिक व विकासात्मक रूप से विशेष बच्चों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है।

इस गंभीर विषय पर उन्होंने महंत देवेंद्र दास महाराज (सज्जादानशीन) से चर्चा की और अनुरोध किया कि इस समस्या के मूल कारणों का पता लगाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ भविष्य प्रदान किया जा सके। इसी के फलस्वरूप आज महंत इंद्रेश अस्पताल की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम कोटद्वार पहुंची।
कार्यक्रम के संबंध में पूछे जाने पर विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों ने उन्हें अवगत कराया था कि झंडीचौड़ क्षेत्र में अनेक बच्चे मानसिक अक्षमता, व्यवहारगत समस्याओं तथा विकास संबंधी कठिनाइयों से जूझ रहे हैं।
इस महत्वपूर्ण विषय पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए उन्होंने महंत देवेंद्र दास महाराज से विशेष चिकित्सा शिविर लगाने का अनुरोध किया था।
शिविर में श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के छह विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कुल 58 बच्चों का मानसिक, शारीरिक एवं विकासात्मक परीक्षण किया। साथ ही उनके पारिवारिक परिवेश एवं सामाजिक परिस्थितियों का भी मूल्यांकन किया गया।
बच्चों की विस्तृत स्क्रीनिंग कर संबंधित डेटा संकलित किया गया, जिसके आधार पर चिकित्सकीय, पोषण संबंधी एवं पर्यावरणीय कारणों का विश्लेषण कर आगे के उपचार व समाधान की दिशा में कार्य किया जाएगा।

इस विशेष शिविर में अस्पताल के निम्नलिखित विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं—
• मनोरोग विभाग: डॉ. विदुषी मक्कड़, डॉ. मनकरन संधू
• शिशु एवं बाल रोग / बाल मनोचिकित्सा विभाग: डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. अनुपम जोशी
• कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग: डॉ. रविकांत, डॉ. आलोक कुमार
विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने शिविर को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी स्थानीय सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
उन्होंने विशेष रूप से सहयोगियों का धन्यवाद किया
यह स्वास्थ्य शिविर क्षेत्र के विशेष बच्चों तथा उनके परिवारों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ और भविष्य में इससे जुड़े विस्तृत अध्ययन एवं स्वास्थ्य सुधार योजनाओं को भी दिशा मिलेगी।












