कोटद्वार : उत्तराखण्ड विकास पार्टी ने मूल निवास और भू कानून के समर्थन में तहसील कोटद्वार परिसर में धरना दिया और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के समक्ष उत्तराखण्ड राज्य का खाका रखने वाले वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा का माल्यार्पण किया । इस अवसर बोलते हुए राज्य आंदोलनकारी राजीव गौड़ ने कहा कि राज्य आंदोलन की लड़ाई आरक्षण प्राप्त करने के लिए नहीं रखी गई थी। एडवोकेट ध्यान सिंह नेगी ने कहा कि जो समाज जागरूक नहीं होता उसकी बोली भाषा संस्कृति जीवित नहीं रहते। वक्ता राजन मिश्रा ने कहा कि मूल निवास और भू कानून लागू नहीं हुए तो यहां के मूल निवासियों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।धरने देने वालों में सुरेंद्र भारद्वाज, रजनीकांत ढौंडियाल , एडवोकेट ध्यान सिंह नेगी, अनिल जदली, अनूप थपलियाल, दीपक सिंह रावत, महेंद्र बिष्ट, अरविंद सिंह गुसाईं, अभय काला, राजू मैंदोला,राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।