कोटद्वार। उत्तराखड आंदोलन के प्रेरणा, पहाड़ के गांधी के नाम से मशहूर समाजसेवी, आंदोलनकारी स्व इंद्रमणि बडोनी की जयंती में आर्य कन्या पाठशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आर्य कन्या पाठशाला की प्रधानाचार्या रेनू नेगी ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के चित्र में पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । आयोजित कार्यक्रम मे छात्राओं ने लोक गीत, लोक नृत्य, हिन्दी, गढ़वाल, कुमाऊनी, पंजाबी गीतों की प्रस्तुति दी। अपने उद्बोधन में प्रधानाचार्य रेनू नेगी ने इन्द्र मोहन बढ़ोनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी । बताया कि उन्हें क्यों गढ़वाल का गांधी कहा जाता था । इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं को उत्तराखंड के महान पुरुषों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त रखते हैं ।इस मौके पर सरोज रावत, विजय लक्ष्मी, दर्शनी रावत, गरिमा किमोठी, राकेश सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।