केदारनाथ से गोचर के बीच भीम बाली के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। दरअसल यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ में खराब खड़ा था, जिसे MI 17 से एयरलिफ्ट कर रिपेयरिंग के लिए जाया जा रहा था तभी अचानक बयार टूटने से हादसा हो गया। हेलीकॉप्टर क्रैश में कोई हताहत नहीं हुआ है
घटनास्थल पर एसडीआरएफ़ के जवानो द्वारा क्षतिग्रस्त हैलीकाप्टर के मलबे में सर्चिंग अभियान जारी हैं।प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ आज सुबह केदारनाथ धाम से एमआई 17 हैलीकाप्टर की मदद से एक ख़राब हैलीकाप्टर को रिपेयरिंग के लिए ले ज़ाया जा रहा था।
हवा में संतुलन बिगड़ने के कारण वायर टूटने से ख़राब हैलीकाप्टर ज़मीन पर गिरकर चकनाचूर हो गया,ग़नीमत रही की संतुलन बिगड़ने से एमआई 17 हैलिकॉप्टर को कोई नुक़सान नहीं पहुँचा।
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .