उत्तराखंड के हास्य कलाकार घनानंद का निधन
February 11, 2025
राष्ट्रीय खेल में पहली बार शामिल हुआ बीच कबड्डी, खिलाड़ियों में खुशी
February 10, 2025
चमोली : अपर जिलाधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सुरक्षित यातायात एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़कों पर सुरक्षात्मक कार्यो को शीघ्र पूरा करें। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड बढ़ने के साथ सड़कों पर पाला जमने लगा है। सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाएं सड़कों पर पाला गिरने वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए इससे बचाव के लिए सभी एहतियाती कदम उठाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि रोड़ सेफ्टी के अन्तर्गत चिन्हित ब्लैक स्पॉटों का सुधारीकरण, क्रैश बैरियर, पैराफीट व साइनेज लगाने के जो कार्य अवशेष है, उनको शीघ्र पूरा किया जाए। जो कार्य पूर्ण हो गए है, उनकी फोटोग्राफ के साथ रिपोर्ट दें। हिल कटिंग वाले स्थानों पर सावधानी के लिए साइनेज लगाए जाए। सड़क दुर्घटना में मृत लोगों को समय पर मुआवजा वितरण किया जाए। सड़कों का संयुक्त सर्वे एवं लंबित कार्यो को आपसी तालमेल के साथ शीघ्र पूरा किया जाए। एसडीएम, पुलिस एवं परिवहन विभाग अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें। ओवर स्पीड, ड्रंक एंड ड्राइव तथा ओवरलोडिंग के खिलाफ चालान किए जाए।
वीसी में बताया गया कि नवंबर माह में तीन सड़क दुर्घटनाएं हुई है। पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा माह नवंबर में ओवर स्पीड के 16, ओवरलोड के 51, माल वाहन में यात्री ढोने पर 12, मोबाइल पर बात करने में 06, शराब पीकर वाहन चलाने पर 12, बिना हेलमेट के 80, बिना सीट बेल्ट के 85, बिना डीएल के 88 तथा वाहन का परमिट, फिटनेश, प्रदूषण मामलों में 68 सहित कुल 261 चालान किए गए है। बैठक में सीओ पुलिस नताशा सिंह, एसीएमओ डा.एमएस खाती, आरटीओ जेएस मिश्रा, सहायक अभियंता सचिन अशोक, सहायक अभियंता एनएच वंदना, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी सहित वर्चुअल माध्यम से सभी एसडीएम लोनिवि, बीआरओ एवं अन्य सड़क निर्माणदायी विभागों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .