गढ़वाल और कुमाऊं के एक-एक उद्यान के गार्डनो को पायलेट प्रोजेक्ट तौर पर हार्टी टूरिज्म के रूप में किया जाएगा विकसित, मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को खाका तैयार करने के दिए निर्देश।
देहरादून, 24 फरवरी।
प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को कैंप कार्यालय में कृषि एवं उद्यान विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक की। विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को केंद्र पोषित एवं राज्य पोषित योजनाओं की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की भी जानकारी ली। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारीयों केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में अधिकारियों द्वारा अवगत गया कि कृषि में स्वीकृत बजट 201 करोड़ के सापेक्ष 154 करोड़ रुपए खर्च हो चुका है शेष बजट भी शत प्रतिशत पूर्ण किया जायेगा। उद्यान विभाग का स्वीकृत बजट रु.369.75 करोड़ इसके सापेक्ष जनवरी माह तक रू.274.04 करोड़ खर्च किया जा चुका है, शेष शीघ्र किया जाएगा। इसी प्रकार बागवानी मिशन में रु.60 करोड़ के सापेक्ष 27.50 शत प्रतिशत व्यय किया गया। अधिकारियों द्वारा बताया गया उद्यान विभाग के अंतर्गत पूंजीगत व्यय में बजट रू.236.40 करोड़ स्वीकृत 15.54 करोड़ के सापेक्ष जनवरी माह तक 667.82 करोड़ व्यय हो चुका है।