आगामी उत्तराखंड चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं की मानिटरिंग तथा यात्रा के सुचारू संचालन हेतु चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन की हुई बैठक
आगामी चार धाम यात्रा को लेकर ऋषिकेश में गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में चार धाम यात्रा की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। सभी अधिकारियों को कहा गया की 15 अप्रैल तक यात्रा की सभी तैयारी पूरी कर ली जाए। बैठक में देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग,टिहरी, चमोली,उत्तरकाशी के आला अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम तथा श्री हेमकुंट साहिब यात्रा की तैयारियों के विषय में मंथन हआ। बैठक में गढ़वाल आयुक्त ने कहा कि चारधाम यात्रा से संबंधित सभी विभाग 15 अप्रैल तक यात्रा तैयारियां पूर्ण करें तथा कार्यप्रगति से अवगत करायें। कहा कि आगामी चारधाम यात्रा बेहतर ढ़ग से संचालित हो सके इसके लिए सभी विभाग तैयारियों में जुट जायें बताया कि अप्रैल माह में चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा बैठक में सभी अधिकारी प्रगति आख्या से अवगत करायेंगे।
Post Views: 14