उत्तराखंड के हास्य कलाकार घनानंद का निधन
February 11, 2025
राष्ट्रीय खेल में पहली बार शामिल हुआ बीच कबड्डी, खिलाड़ियों में खुशी
February 10, 2025
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में ऑपरेशन स्माइल चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान आज ऑपरेशन स्माइल तथा दून पुलिस की टीम वह जनपद देहरादून की संयुक्त टीमों द्वारा कस्बा हरबर्टपुर, विकासनगर आदि से अलग अलग स्थानों से बालश्रम करते पाए पांच बालकों बालश्रम से मुक्त कराकर CWC के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई गई।
वादिनी निवासी काली मंदिर भंडारी बाग द्वारा थाना पटेलनगर पर अपनी पुत्री के नाराज होकर घर से बिना बताए कहीं चली जाने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। उक्त गुमशुदा युवती की तलाश हेतु ऑपरेशन स्माइल की टीम नंबर 2 द्वारा कड़ी मेहनत और किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप टीम द्वारा उक्त युवती को रेलवे स्टेशन के पास से सकुशल बरामद किया गया, युवती द्वारा पूछताछ में अपने साथ किसी भी प्रकार के अपराध होने से मना किया गया। युवती को सकुशल उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया। जिस पर युवती के परिजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की सराहना करते हुए दून पुलिस का धन्यवाद प्रकट किया गया।
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .