हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने के लिए आज जिला पंचायत सभागार में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी की अध्यक्षता ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने की। बैठक में सिविल जज सिमरजीत कौर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ. मनु शिवपुरी, हरिद्वार कोतवाली से एसआई हाकम सिंह, ज्वालापुर कोतवाली से एसआई नितिन चौहान, कनखल थाना से एसआई विनय द्विवेदी, नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी, हरिद्वार केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी अमित गर्ग और अजय गर्ग सहित 50 से अधिक समाजसेवी, मीडिया कर्मी और अन्य जागरूक नागरिक उपस्थित रहे।
नशे के खिलाफ कड़ा संदेश
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बैठक में कहा कि नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रशासन, पुलिस और समाज को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मादक पदार्थों की बिक्री और सेवन करने वालों पर किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी। इसके लिए पुलिस, नारकोटिक्स विभाग, सामाजिक संस्थाओं और जागरूक नागरिकों के सहयोग से सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा, “बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, और किसी भी कीमत पर हम उनके भविष्य को नशे के अंधकार में नहीं डालने देंगे।”
सिविल जज सिमरजीत कौर का मार्गदर्शन
सिविल जज सिमरजीत कौर ने भी सभी को प्रेरित करते हुए कहा, “यह मुहिम सबसे पहले अपने घर से शुरू करनी होगी। जब हम स्वयं इस दिशा में सही कदम उठाएंगे, तभी समाज में परिवर्तन आएगा। यह केवल एक विचार नहीं, बल्कि इसे धरातल पर साकार करना हमारी जिम्मेदारी है।” उन्होंने कानून की शक्ति का जिक्र करते हुए कहा कि “नशे के खिलाफ कठोर कदम उठाने के लिए कानूनी रूप से सभी प्रयास किए जाएंगे।”
हरिद्वार पुलिस, नारकोटिक्स विभाग और केमिस्ट एसोसिएशन का समर्थन
बैठक में हरिद्वार पुलिस, नारकोटिक्स विभाग और हरिद्वार केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी अमित गर्ग और अजय गर्ग ने संकल्प लिया कि वे इस अभियान में पूरी निष्ठा से जनता का साथ देंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि “यदि किसी को भी नशे से संबंधित अवैध गतिविधियों की जानकारी मिलती है, तो वह बेझिझक पुलिस और नारकोटिक्स विभाग को सूचित करे। तत्काल कार्रवाई की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।”
Post Views: 13