देहरादून।
धामी मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक हुई खत्म।
बैठक के बाद सचिव शैलेश बगौली ने दी फैसलों की जानकारी।
10 प्रस्ताओं पर लगी मुहर।
अटल आयुष्मान के तहत डायलिसिस पर 100 प्रतिशत की जाएगी प्रतिपूर्ति।
कौशल विकास के अंतर्गत 630 करोड़ की धनराशि को विभिन्न सुविधाओं के लिए मिली अनुमति।
लखावड़ परियोजना को लेकर नीति में किया गया बदलाव।
सेवा क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए बनाई गई नियमावली।
पर्यटन विभाग में सेवा नियमावली को मंजूरी।
काशीपुर में गड़ी नेगी क्षेत्र को बनाया गया नगर पंचायत।
100 शोधार्थियों को दी जायेगी 5 हजार की प्रतिमाह छात्रवृत्ति। 3 साल तक देगी सरकार।
शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए बीएड की अनिवार्यता खत्म, डीएलएड होगा जरूरी।
आदि कैलाश, ओम पर्वत हेली दर्शन की सुविधा की जाएगी शुरू।। 5दिन का मिलेगा पैकेज ।
कैंसर चिकित्सालय, बाल चिकित्सालय बनने वाले अस्पतालों को सरकार पीपीपी मोड पर चलाने को लेकर कैबिनेट की मोहर।