कोटद्वार । श्री गुरुद्वारा माता बेसरी बाई में श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के छोटे चार साहिब जादो का शहीदी गुरु पर्व मनाया गया । इस उपलक्ष्य में बुधवार सुबह 10 बजे से 11 बजे तक श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ किया गया जिसके बाद गुरबाणी कीर्तन ज्ञानी गुरजंट सिंह एवं ज्ञानी मनजीत सिंह ने किया । उपरांत गुरु का लंगर बांटा गया । कोटद्वार की संगत ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेक छोटे साहिबजादों को याद किया । ज्ञानी मनजीत सिंह ने कथा विचारों के द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह के चार छोटे साहिबजादे, माता गुर्जर कौर, माता साहिब कौर एवं गुरु तेग बहादुर का जीवन इतिहास एवं कुर्बानी के बारे में अपने विचार रखें । उन्होंने बताया कि किस तरह हिंदू धर्म की एवं देश की रक्षा के लिए गुरु साहिब ने अपना सर्वंश कुर्बान कर दिया और छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह जिनके ऊपर मुगलों के द्वारा काफी प्रताड़ना के बाद भी उन्होंने अपना धर्म नहीं छोड़ा और देश की रक्षा करते हुए अपने आप को दीवारों में चिनवा दिया ।