देहरादून में हो रहे अवैध निर्माण पर एमडीडीए का बुलडोजर अभियान जारी है एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश पर देहरादून में लगातार अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है। वही बृहस्पतिवार को भी सहसपुर ब्लॉक के पौधा फुलसनी रोड और अन्य स्थानों पर तकरीबन 70 बीघा में हो रही अवैध प्लॉटिंग को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया।

इसमें 30 बीघा भूमि पर रवि, कीर्ति अग्रवाल सहित कुछ अन्य लोग प्लॉटिंग कर रहे थे। जिसको एमडीडीए ने नोटिस भी जारी किया था। वहीं दूसरी 40 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग को भी एमडीडीए ने ध्वस्त कर दिया है। यह प्लाटिंग मांडू सिद्ध मंदिर के पास मनु गुप्ता और अन्य लोगों द्वारा की गई थी। वही एमडीडीए की टीम ने एक अवैध निर्माण हो रहे मकान को भी सील किया है।