कोटद्वार। एनएच विरोध संघर्ष समिति- सनेह पट्टी के स्थानीय निवासियों ने एनएच बाईपास-110 में अर्जित भूमि पर लोगों की समस्या के निस्तारण हेतु तहसील में पहुंचकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में कहा गया कि कोटद्वार के नाथूपुर, बिशनपुर, जीतपुर, रतनपुर के लोगों को मुआवजे की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें प्रभावित लोगों को सही मुआवजा संबंधित हेतु पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग-119 कार्यालय में आना-जाना पड़ रहा है। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण लोगों के साथ कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। इसलिए कमियों को कोटद्वार तहसील स्तर पर ही सुना जाए । जिन लोगों को सरकार ने 50-60 वर्ष पहले बसाया गया था जिनमें एससी, एसटी व ओबीसी के लोग भी हैं परन्तु उन्हें अभी तक मालिकाना हक नहीं दिया गया है। जबकि ये लोग कई सालों से बिजली, पानी, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आवास योजना जैसे सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं । उन लोगों को कब्जे के आधार पर भूमिधारी के हिसाब से मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है ।
साथ ही समिति ने ज्ञापन में कहा है कि गोल खाते के आधार पर मुआवजा न दिया जाए बल्कि गोल खातों में प्रभावित लोगों को ही मुआवजा दिया जाएं। जमीन और मकानों का सही ढंग से मूल्यांकन करके ही मुआवजा दिया जाए।तहसील स्तर से गलती के कारण रजिस्ट्री व दाखिला किसी अन्य गांव खेत में हो रखा है और नक्से के हिसाब से दूसरा खेत बताया जा रहा है। समिति ने मांगा की है कि मुआवजा गुणांक दो के अनुसार ही बांटा जाएं । इस मौके पर गुमाल सिंह रावत, सुनील रावत, कुलदीप सिंह रावत, आशीष रावत, सुनीता असवाल, भजन सिंह, सागर, प्रिंस, उमा देवी, ममता देवी, महिन्द्रपाल सिंह रावत, कुलदीप रावत, पूरण सिंह, सुशीला देवी, अर्जुन सिंह, संजना देवी, अनिल आदि मौजूद रहे।