केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव का प्रचार प्रसार लगातार तेज होता जा रहा है भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल कार्यकर्ताओं के साथ लगातार प्रचार प्रसार कर रही है। आज उन्होंने कालीमठ कविल्ठा
कोटमा खोनू ,जाल मल्ला, चौमासी जाल तल्ला और स्यासु जैसे क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया इस मौके पर भाजपा के कई पदाधिकारी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल का कहना है कि लगातार कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां को लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं ।अपार जन समर्थन मिल रहा है उनका कहना है कि आज उन्होंने दर्जनों क्षेत्र का भ्रमण किया है जहां जनता का उन्हें भरपूर सहयोग और समर्थन मिला है इनका कहना है कि केंद्र राज्य सरकार ने केदारनाथ विधानसभा के क्षेत्र के विकास किया है। जिससे आवागमन की सुविधा बेहतर हुई है।
भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने सौमासी गांव के युवाओं के सहयोग की भी सराहना की है। उनका कहना है कि इसी साल 31 जुलाई को केदारनाथ घाटी में आपदा आई थी जब तक सड़क के मरम्मत का काम पूरा नहीं हो गया स्थानीय युवाओं ने भंडारा लगाकर लोगों को भोजन उपलब्ध कराया था यह बहुत ही सराहनीय कदम रहा है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी युवाओं के इस सहयोग की सराहना की है। सभी युवाओं ने आपसे सहयोग से जनमानस को भोजन उपलब्ध कराया था।
Post Views: 8