महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में श्री जंगम शिवालय मंदिर, 30 पलटन बाजार में महंत श्री 108 कृष्णा गिरी महाराज के सानिध्य में दिगम्बर श्री रवि गिरी , श्री दिगम्बर तेज गिरी जी दिगम्बर श्री राजा गिरी जी व शिव भक्त एवं गुरप्रीत सिंह आहलुवालिया परिवार की ओर से 31 किविंटल केसर यूक्त दूध का प्रसाद वितरण हुआ। इस अवसर पंडित मनोज जी पं.गुणानंद जी पं.विनोद पं.ऋषभ पंत आदि शामिल थे l
इस अवसर पर बढ चढ कर सेवा करने वालों में सिमरजीत कौर आहलूवालिया, सुजाता, श्रीप्रीत कौर आहलूवालिया चरनजोत सिंह आहलूवालिया अभिषेक गुप्ता चिन्मय चौरसिया नमन अर्चित सचित तुली आदित्य सौरभ विवेक पारस दूध वितरण करते हुए सभी को महाशिवरात्रि की बधाई एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनायें आज के इस पर्व पर कोतवाली पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .