सुबह मार्निग वाक पर निकले सीएम साबरमती रिवर फ्रंट का किया दीदार
November 1, 2023
सीएम धामी का मुंबई दौरा
November 6, 2023
Name-Minakshi
Mail-gangakhabaruk@gmail.com
Add-107 kunj vihar Near Negi shop haridwar road kargi chock Dehradun
Mob-8958506929,8273172225
Name-Minakshi
Mail-gangakhabaruk@gmail.com
Add-107 kunj vihar Near Negi shop haridwar road kargi chock Dehradun
Mob-8958506929,8273172225
रुड़की : गंगनहर कोतवाली पुलिस ने रिटायर्ड शिक्षक के घर पर फायरिंग करने वाले एक अभियुक्त को हिरासत में लेते हुए अन्य की तलाश शुरू कर दी है। उक्त फायरिंग की घटना बीएसएम कॉलेज में मामूली बात को लेकर हुई थी। बाल अपचारी अन्य दो साथियों के साथ बिपुल भांकले से बदला लेने के लिए पहुंचा था। लेकिन घर की जानकारी न होने पर पड़ोसी के घर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।
13 दिसम्बर को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी रिटायर्ड शिक्षक बृजेश पाल सिंह ने तीन अज्ञात लडको के विरुद्ध जान से मारने की नीयत से फायर करने के संबंध में धारा 307 में मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस को दी तहरीर में शिक्षक ने बताया था कि वह पेशे से शिक्षक है और उनके घर पर इस प्रकार की वारदात होने से आसपास के पूरे क्षेत्र समेत जनपद में सनसनी फैल गई। गंगनहर कोतवाली पुलिस द्वारा हर एंगल से उक्त गोलीकाण्ड को खंगालते हुए जब जानकारी जुटाई तो शुरूआत में वादी मास्टर बृजेश एवं पडोसी विकास, जिनके घर पर फायरिग की गयी थी, की किसी से किसी प्रकार की कोई दुश्मनाई सामने न आने पर पुलिस टीम द्वारा जब उक्त घटनाक्रम को और गहराई से खंगाला गया, तो चौंकाने वाला परिणाम निकल कर आया।
दरअसल मास्टर बृजेश पाल जिनके घर पर फायरिंग की गई थी, के पडोस में रहने वाले विक्रांत पुत्र विकास के घर पर रहने वाले उसके रिश्तेदार विपुल भाकले निवासी भांकला रामपुर उ0प्र0 जो बीएसएम डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है, विक्रांत के घर पर बीच-बीच में रहकर परीक्षा की तैयारी करता था, की एक बाल अपचारी निवासी मीरगपुर हाल गणेशपुर रूडकी से किसी बात को लेकर बीएसएम डिग्री कॉलेज पर कुछ दिन पूर्व बहसबाजी हो गयी थी, जिसके परिणाम स्वरूप उक्त घटना का बदला लेने के लिए बाल अपचारी ने अपने 02 अन्य साथियो के साथ मिलकर उक्त विपुल भाकले को मारने का प्रोग्राम बनाया तथा जानकारी के मुताबिक जिस दिन फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया, उस दिन विपुल भाकले अपने रिश्तेदार विक्रांत के घर पर आने वाला था, लेकिन अभि0गणों को विपुल भाकले की सही लोकेशन एवं घर का पता न होने के कारण मास्टर बृजेश पाल को घर में गेट के अन्दर खडा देखकर एवं ये आभास होने पर कि “यही विपुल भाकले है”, इन लोगों ने मास्टर बृजेश पाल को विपुल भाकले समझते हुए जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी ओर तुरंत मौके से फरार हो गये।
गंगनहर पुलिस द्वारा उक्त घटना की जांच में सामने आए एक अभि0 भाविक तोमर को जनपद देहरादून रिंग रोड एक होटल से गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस टीम ने आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया है। टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसएसआई जहांगीर अली, एसआई विपिन कुमार, अशोक सिरस्वाल, बलवंत पंवार, प्रवीण बिष्ट, हेड कांस्टेबल अमित शर्मा, यूनुस बेग, अशोक तिवारी व सीआईयू टीम में दिलबर सिंह नेगी सीआईयू प्रभारी रुड़की, मुख्य आरक्षी सुरेश रमोला, अशोक, कांस्टेबल राहुल, नितिन, रविंद्र खत्री व वसीम शामिल रहे।
Name-Minakshi
Mail-gangakhabaruk@gmail.com
Add-107 kunj vihar Near Negi shop haridwar road kargi chock Dehradun
Mob-8958506929,8273172225