उत्तराखंड के हास्य कलाकार घनानंद का निधन
February 11, 2025
राष्ट्रीय खेल में पहली बार शामिल हुआ बीच कबड्डी, खिलाड़ियों में खुशी
February 10, 2025
घनसाली/टिहरी : उप जिलाधिकारी घनसाली शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी घनसाली के कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संगीता गोयल बाल विकास परियोजना अधिकारी 14 दिसंबर 2023, उर्मिला, सुपरवाइजर 20 दिसंबर 2023, हंसी देवी सुपरवाइजर 12 दिसंबर 2023, विनोद लाल आधार ऑपरेटर 20 दिसंबर 2023, सुनील नाथ ब्लॉक कोऑर्डिनेटर 12 दिसंबर 2023, तुतला बडोनी 18 दिसम्बर 2023, कार्यालय से अनुपस्थित चल रहे हैं । सभी अनुपस्थित कार्मिकों का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जा रहा है तथा अग्रिम आदेश तक वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को प्रेषित की जा रही है।
उप जिला अधिकारी घनसाली शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा अपर सहायक विकास अधिकारी पंचायत घनसाली का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अवर अभियंता हिमांशु सती 20 जुलाई 2023, अल्पना नेगी कोऑर्डिनेटर 20 नवंबर 2023, सुष्मिता भंडारी 7 दिसंबर 2023 तथा राखी डाटा एंट्री ऑपरेटर 13 दिसंबर 2023 से अनुपस्थित चल रहे हैं। संबंधित कार्मिकों का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जा रहा है तथा अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं । विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को प्रेषित की जा रही है।
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .