कैंसर जागरूकता एवम् स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 1560 मरीजों ने उठाया शिविर का लाभ
मुख्य अतिथि मौसम चौधरी, माननीय विधायक, नजीबाबाद ने किया शिविर का शुभारंभ

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, देहरादून तथा श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 16 नवम्बर 2025 को खेल मैदान, निकट भारत गैस एजेंसी, नेशनल मार्केट, मण्डावर में विशाल कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रभर से पहुँचे कुल 1560 लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
रविवार को शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक नजीबाबाद मौसम चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

उन्होंने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून द्वारा समाज के अंतिम छोर तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने का जो प्रयास किया जा रहा है, वह जनसेवा की सच्ची भावना का परिचायक है। उन्होंने ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने की इस पहल को अत्यंत सराहनीय बताते हुए कहा कि ऐसी सेवाएँ समाज को स्वस्थ और जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी सुमित प्रजापति ने अस्पताल के चेयरमैन महंत देवेंद्र दास महाराज के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं को गाँव-गाँव तथा जरूरतमंदों तक पहुँचाने का अभियान लगातार सशक्त होकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने इसे समाज कल्याण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बताया।

शिविर में पहुँचे अस्पताल के कैंसर विभाग के विशेषज्ञ डॉ. शाहनवाज नाजिर ए जंखवाला ने उपस्थित लोगों को कैंसर के शुरुआती लक्षणों, कारणों और रोकथाम के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी बीमारी से डरने की नहीं, बल्कि सजग रहने की आवश्यकता है। समय रहते जांच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर इस रोग से न केवल बचाव संभव है, बल्कि शुरुआती अवस्था में इसका पूर्ण उपचार भी किया जा सकता है।

शिविर के दौरान सभी रोगियों की ईसीजी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जांचें भी अस्पताल की ओर से निःशुल्क की गईं और जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयाँ वितरित की गईं।














