खेल मंत्री रेखा आर्या ने नेशनल गेम्स के शिविरों का किया औचक निरीक्षण।
देहरादून:
शनिवार को प्रदेश सरकार की खेल मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में देहरादून स्थित राष्ट्रीय खेल सचिवालय में राष्ट्रीय खेलों के निमित उत्तरांचल ओलम्पिक संघ और खेल विभाग के अधिकारियों संग बैठक आहुत की गई ।
बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्या ने भारतीय ओलम्पिक संघ द्वारा निर्धारित 32 कोर गेम्स और डेमन्स्ट्रेशन गेम्स पर विभाग और ओलम्पिक संघ सिलसिलेवार तरीक़े से विस्तृत चर्चा की।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खेल विभाग और उत्तरांचल ओलम्पिक संघ के अधिकारियों के साथ संयुक बैठक कर भारतीय ओलम्पिक संघ द्वारा निर्धारित कोर गेम्स के डीओसी ने निरीक्षण कर लिया है और कितने खेलों के डीओसी आने शेष रह गए हैं।
इसकी जानकारी अधिकारियों से ली गई है और साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पूर्व में आए डीओसी द्वारा बताए गए सुझावों और कमियों को जल्द पूर्ण कर लिया जाए और विभाग द्वारा यह सुनिश्चित हो की डीओसी के दूसरे दौर के निरीक्षण से पूर्व ही सुझावों पर तेज गति से कार्य करते हुए कमियों को पूर्ण कर लिया जाए ।
बैठक के उपरांत खेल मंत्री ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के शिविरों का भी औचक निरीक्षण किया और शूटिंग, वुशू शिविर के प्रतिभागियों से शिविरों का अनुभव जाना और अधिकारियों से शिविर संबंधी जानकारी ली।