कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत पनियाली बीट में बने हाथी के लिए तालाब में एक व्यक्ति के शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वन विभाग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचानामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। कोतवाल मणि भूषण श्रीवास्तव से मिली जानकारी के मुताबिक वन निगम के लकड़ी पड़ाव कार्यालय में तैनात लोअर कालाबड़ निवासी गोपाल सिंह रावत का शव डिग्री कॉलेज कोटद्वार के निकट बने हाथी के तालाब के पास मिला । वन विभाग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बेस अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। बताया कि शव के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट नही मिला है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के असली कारण का पता चल सकेगा ।