देहरादून।
उपनल कर्मियों की सेवा विस्तार के लिए उपनल संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक विनोद गोदयाल की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग के कार्यालयध्यक्ष से एक प्रतिनिधि मिला। पर्यटन विभाग के कार्यालयध्यक्ष ने उपनल कर्मियों की सेवा विस्तार के लिए आश्वासन दिया।
बता दे कि पर्यटन विभाग के अंतर्गत पूर्व में संचालित आईडीआईपीटी योजना मैं कार्यरत उपनल कर्मियों को योजना के गत मार्च माह में समाप्त होने पर बिना पूर्व सूचना के उनकी सेवा समाप्त कर दी गई थी। हालांकि पूर्व में तैनात उपनल कर्मी कार्यालय तो पहुंचे थे लेकिन उनको किसी प्रकार का मासिक मानदेय नहीं दिया जा रहा था। जिसको लेकर उपनल कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड का प्रतिनिधिमंडल कार्यालयध्यक्ष को मिला।
उपनल संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक विनोद गोदियाल ने बताया कि उपनल कर्मियों को तात्कालिक संचालित परियोजना आईडीआईपीटी के समाप्त होने पर दूसरी संचालित परियोजना टिहरी परियोजना में अग्रिम आदेशों तक यथावत कार्य करने का आदेश दिया था, किंतु टिहरी परियोजना प्रारंभ होने के बाद भी उपनल कर्मियों का समायोजन नहीं किया गया।
प्रदीप चौहान
मीडिया प्रभारी उपनल महासंघ
देहरादून।