रूडकी/ हरिद्वार : शहरी क्षेत्रों के अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को रुड़की के अहिल्या देवी द्वार मोहनपुरा पहुंची। इस दौरान उक्त स्थान पर गन्ना विकास समिति सलाहकार श्यामवीर सैनी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर रहे विभिन्न विभाग उपस्थित रहे। स्वास्थ्य, समाज कल्याण, उद्योग आदि विभागों द्वारा कार्यक्रम में स्टॉल्स भी लगाए गए थे, जिससे लोग जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ले कर लाभान्वित हो सकें। संकल्प यात्रा के दौरान लोगों ने विकसित भारत बनाने की शपथ भी ली। इस दौरान मौजूद लोगों को माननीय राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत को लेकर संबोधन सुनाया गया। मोहनपुरा में आयोजित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में योजनाओं से वंचित कई लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया।
मोहनपुरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्यामवीर सैनी ने लोगों को भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने आम आदमी को योजनाओं के माध्यम से हर संभव लाभ पहुँचाया है। उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा का मतलब है कि सरकार जनता के द्वार आई है ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके और वंचितों को उससे जोड़ा जा सके ।
कार्यक्रम में कई विभागों के शिविर भी आयोजित किये गए। मोहनपुरा में 65 लोगों की स्वास्थ्य सम्बन्धी जाँच की गई और पीएम स्वनिधि योजना का लाभ 15 लोगों को दिया गया। 05 महिलाओं को गृह लक्ष्मी किट भी वितरित की गई। यात्रा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कट आउट विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस कट आउट के साथ लोग यादगार के तौर पर तस्वीर भी ले रहे हैं। इसके अलावा कार्यक्रम में लोगों को भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से युक्त बुकलेट भी वितरित की जा रही हैं।
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .