देहरादून के राजपुर रोड पर रिलायंस शोरूम में हुई डकैती के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी और एसपी को तलब किया है सीएम ने उसे पूरे मामले पर नाराजगी भी जताई है मुख्यमंत्री ने पूरी वारदात का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं सीएम ने स्थिति की समीक्षा की और मामले के जल्द से जल्द खुलासे के सख्त निर्देश दिये हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि वारदात में जिन भी लोगों या गिरोह का हाथ है उन्हें जल्द से जल्द पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। हमारा प्रदेश एक शांति प्रिय प्रदेश है और क़ानून व्यवस्था की स्थिति को यहाँ किसी भी दशा में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
उहोने यह भी कहा कि इस बात की भी तह तक जाना चाहिए कि स्थापना दिवस और उस पर देहरादून में vvip मूवमेंट के कारण कड़े सुरक्षा घेरे के बावजूद घटना कैसे घटित हुई?कहाँ कमी रह गई तथा इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है? भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो यह भी सुनिश्चित किया जाये।
Post Views: 15