भाजपा ने पीएम मोदी को जन जन का अभिभावक और मातृ शक्ति का असली संरक्षक बताया है । महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने कहा, मोदी जी ने संसद विधानसभाओं में महिलाओं को 30 फीसदी अधिकार दिया, साथ ही अपनी अधिकांश योजनाओं के केंद्र में उन्हे रखा है।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, उन्हे राज्य की एक भी महिला लोकसभा चुनाव लायक नही लगी । साथ ही आरोप लगाया कि अब तो सरकार एवं समाज में ही नही अपनी पार्टी में भी कांग्रेसियों के घोटाले सामने आ रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया में कांग्रेस नेत्री द्वारा लगाए गए आरोपों का हवाला देते हुए कहा जिस कांग्रेस के नेता अपनी पार्टी में ही घोटाला करने से बाज नहीं आते हों वे ईमानदारी के ढोल पीट रहे हैं। यह लोग भ्रष्टाचार में इस कदर डूब गए हैं कि सरकार समाज और अपनी पार्टी को भी चूना लगाने से बाज नहीं आते हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस नेत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में स्पष्ट बताया है कि किस तरह अपने प्रदेश कार्यालय में साफ सफाई, रंगाई पुताई एवं अन्य आयोजनों में जमकर भ्रष्टाचार किया गया।
*देवगौड़ा के निर्देश पर जनता दल सेक्यूलर ने दिया समर्थन…..*
इस दौरान 2024 लोकसभा चुनाव में जनता दल सेक्यूलर उत्तराखंड द्वारा भाजपा को अपना समर्थन देने की घोषणा की गई। उनके प्रदेश अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने स्पष्ट किया कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व पीएम श एचडी देवगौड़ा द्वारा निर्देशित किया गया है कि गठबंधन धर्म का पालन करते हुए हम सबको भाजपा के प्रत्याशियों को जीतने के लिए सहयोग करना है
Post Views: 14