कोटद्वार । कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता व द्वारिखाल के ब्लाक प्रमुख महेन्द्र राणा अपने कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं । भाजपा प्रदेश कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भाजपा की सदस्यता दिलाई । इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया ओर कहा कि भाजपा ने दूसरे दलों के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल कराने के अभियान की शुरुआत कर दी है। वही चकराता विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र दत्त जोशी भी भाजपा में शामिल हुए । उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ में खासा उत्साह है ऐसे में भाजपा 70 फीसदी से अधिक मतों के साथ भाजपा प्रत्याशियों को जिताएंगे।