उत्तराखंड कांग्रेस की नवनियुक्त प्रभारी कुमारी शैलजा का प्रभारी के तौर पर पहली बार उत्तराखंड आगमन हुआ। इस मौके पर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस मुख्यालय में गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेस महानगर के कार्यकर्ताओं ने रिस्पना पुल पर जोरदार स्वागत किया तो वही प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कुमारी शैलजा का गर्मजोशी से स्वागत किया।
कुमारी शैलजा का उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी 24 दिसंबर 2023 को मिली थी। उसके बाद वह पहली बार आज देहरादून पहुंची ।कुमारी शैलजा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता आने वाला लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को एकजुट और मजबूत करना है है उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ लड़ेगी और लोकसभा चुनाव भी जीतेगी। साथियों ने अपने प्राथमिकताएं बनाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ज्यादा ज्यादा मेहनत करें और लोकसभा की पांच चुनाव जीते।बाइट—–कुमारी शैलजा, प्रदेश प्रभारी कांग्रेस